श्री महन्त स्याम सुन्दर शरण ज़ी महराज साकेत धाम वासी
जानकी कुण्ड चित्रकूट धाम सतना
कुलगुरु की पुण्यस्मृति में
प्रस्तावित धर्मशाला, गौशाला एव श्री राम जी के मन्दिर का निर्माण
!! हमारे बारे में !!
लवकुश जनकल्याण संस्थान समाज के सामाजिक, नैतिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। हमारा मिशन शैक्षिक कार्यक्रमों, स्वास्थ्य शिविरों, संगीत विद्यालयों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न पहलों के माध्यम से समुदाय का उत्थान करना है। हम व्यक्तियों और परिवारों पर सकारात्मक प्रभाव डालने और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
!! अपील !!
उपरोक्त कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन करने हेतु आप सभी दान दाताओं से करबद्ध प्रार्थना है कि इस विस्तृत आयोजन को निर्बाध गति से संचालित करने के लिए अपने खुले दिल से समिति को अपना सहयोग प्रदान करनें की अनुकम्पा करें। समिति आपको यह भी आश्वस्त करती है। कि समिति 80G तथा 12A के अन्तर्गत भी रजिस्टर्ड है। जिससे कि आप जो भी दान समिति को देगे । बह पूर्णतयः इनकम टैक्स से छूट प्राप्त होगी तथा समिति को भी 12A के अन्तर्गत छूट मिलेगी। तथा आप सभी से निवेदक है कि इस पुण्य कार्य में समाज के कल्याण हेतु दान देने की कृपा करें।
वाचनालयों से संबंधित
समाज का सामाजिक एवं धार्मिक ज्ञानवर्धन करने हेतु कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत समय-समय पर रामलीला, कृष्ण लीला तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेजन करना, अवतारों एवं महापुरूषों के जीवन चरित्रों का मंचन व प्रदर्शन आदि के माध्यम से जन साधारण को अपनी संस्कृति एवं धर्म तथा पौराणिक मान्यताओं का ज्ञान कराना।
सास्कृतिक विकास
सामाजिक, नैतिक एवं सास्कृतिक विकास हेतु रचनात्मक भूमिका का निर्वाह करते हुए अशिक्षित समाज को शिक्षित करने का प्रयास तथा उसके लिए समयबद्ध कार्यक्रमों को करना। दहेज, बाल विवाह, नारी उत्पीड़न आदि को समूल रूप से समाप्त करने हेतु न जागरण करना और समाज में समता एवं समरसता का वातावरण कायम करना।